Lockie Ferguson powered Kolkata Knight Riders to a thrilling Super Over win over SunRisers Hyderabad at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Sunday (October 18). Ferguson picked-up 3/15 from his regular four overs while in the Super Over, he finished the SRH innings in just on just 2 runs after dismissing David Warner and Abdul Samad. Chasing just three runs to win, KKR’s experienced duo of skipper Eoin Morgan and Dinesh Karthik ensured the victory for their side.
आईपीएल 2020 के 35वें मैच में कड़ा रोमांच देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच टाई हो गया. यह इस सीजन का तीसरा सुपर ओवर मुकाबला था. कोलकाता के द्वारा दिया गया 164 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद भी 163 रन ही बना सकी और मुकाबला बराबरी पर छूट गया. सनराइजर्स हैदराबाद की खराब किस्मत ही कहें कि मैच के करीब जाकर उन्हें केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. आपको बता दें, कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को भी छह विकेट पर 163 रनों पर ही रोक दिया.
#IPL2020 #SRHvsKKR #DavidWarner